मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
दाऊदी बोहरा तथा मुस्लिम समाज का पाक महीना रमजान की समाप्ति पर क्षेत्र में दोनों समुदाय ने एक दिन के अंतराल में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया 21 अप्रैल को दाऊदी बौहरा जमात द्वारा मस्जिद हॉल में जमात के जनाब मुल्ला हातिम राजा द्वारा नमाज अता कराई जा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। समाज जनों ने आपस में गले मिलकर मुबारकबाद दी तथा समाज जन ईद की खुशी में कस्बे से बाहर सपरिवार जाकर पार्टी का आयोजन भी किया।
