दुर्घटनाओं का पर्याय बनी पुलिया की टूटी पड़ी मुंडेर, हादसों को न्योता दे रही  

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे से लगभग 2 किलोमीटर दूर फुलझरी नाले पर स्टेट समय की बनी पुलिया जिस पर सैकड़ों वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी है विगत महीने एक ट्रक इसी पुलिया की मुंडेर तोड़कर नीचे गिर कर चकनाचूर हो गया था तब से इस पुलिया की मरम्मत नहीं होने से पुनः दुर्घटना की आशंका बन रही है।

आम्बुआ से दाहोद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्षों पूर्व स्टेट काल में कई पुल पुलियाओं के निर्माण हुए थे ईटं तथा चूने से जुड़ाई कर बनाई गई पुलिया आज भी मजबूती के साथ सीना ताने खड़े होकर हजारों वाहनों का भार प्रतिदिन झेल रही है जबकि सीमेंट सरिया तथा कंकरीट से निर्मित पुल पुलियाऐ बहुत कम समय में धराशाई होती देखी गई है पुराने पुल पुलियाओ में ही एक पुलिया फुलझरी नाले पर (आम्बुआ दाहोद मार्ग) बनी है जिस पर सैकड़ों बार वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी है दोपहिया वाहन से लेकर बड़े ट्रक ट्राले यहां दुर्घटनाग्रस्त होकर कई की जाने भी जा चुकी है दुर्घटना के बाद लोक निर्माण विभाग पुलिया की मरम्मत तब कराता है जब समाचार पत्रों में समाचार सुर्खियों में आते हैं इस बार भी लगभग 2 माह से भी अधिक समय से पुलिया की मुंडेर (दीवार) टूटी पड़ी है इस व्यस्तम मार्ग पर प्रतिदिन कई वरिष्ठ अधिकारी मंत्री, नेता,( पक्ष विपक्ष के) गुजरते हैं मगर कोई भी ध्यान नहीं देकर दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं इस पुलिया की दोनों और नीचा ढलान तथा अंधा मोड़ होने से वाहनों की रफ्तार तेज होती है तथा नियंत्रण नहीं हो पाने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है।

पुलिया काफी पुरानी है तथा मोड़ भी है नई सीधी पुलिया बनना चाहिए 

रमेश रावत , सरपंच आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.