ठेकेदार की ये कैसी मनमानी…स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए बगैर अनुमति तोड़ दी पेयजल टंकी

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

मध्यप्रदेश शासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकियों का निर्माण अलीराजपुर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे जिले भर में ग्रामीणों को फ्लोरोसिस युक्त पानी पीने से बचाने के लिए योजना के तहत बनाई गई। करोड़ों रुपए की यह टंकियां बनाई गई। 

पहले यहां पर थी पेयजल टंकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टंकियों को हटाने या अन्य जगह पर करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अनुमति लेना बहुत जरूरी होता है। इसके बगैर यदि कोई भी व्यक्ति या मकान मालिक जिसके मकान के आगे यह टंकी बनी हुई है, वह इससे नहीं हटा सकते इसको हटाने या क्षति पहुंचाने पर शासकीय कार्य को हटाने या तोड़ने के तहत मामला दर्ज होना चाहिए लेकिन नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में यह मरीजों के लिए वह आसपास के रहने वाले रहवासियों के लिए यह टंकी बनाई गई थी जिससे वह फ्लोरोसिस पानी पीने से बीमारियों से बच सके। लेकिन विनस कंस्ट्रक्शन राजगढ़ के द्वारा नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए जा रहे 6 करोड़ की योजना में इस टंकी ठेकेदार के द्वारा जमीन से उखाड़ कर अन्य जगह फेंकी गई है। यह शासकीय कार्य में तोड़फोड़ करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई होना चाहिए। इसके टूटने से आसपास के रहने वाले रहवासी व स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को शुद्ध पानी ही नहीं मिल रहा है। जिससे वह फ्लोरोसिस युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे है।

इस विषय पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपनिरीक्षक आरडी राठौड़ ने बताया कि यह टंकी को तोड़ने पर ठेकेदार पर कार्रवाई होना चाहिए। हमें बगैर बताए यह तोड़ी गई  है, जिसकी शिकायत हमने कलेक्टर का की है। ठेकेदार बजरंगी से इस विषय पर चर्चा हुई तो बताया इसको तोड़ने के लिए पीआईयू विभाग ने परमिशन ली होगी हमने निर्माण कार्य चालू होने से पहले जेसीबी से टँकी तोड़ कर साईट में रखवा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.