ग्राम झीरण में जल संकट गहराया जल जीवन मिशन योजना अधूरी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र झीरण जहां जल जीवन मिशन योजना की टंकी तो बनी है मगर संपूर्ण क्षेत्र में पाइपलाइन नहीं डाली जाने से सभी को जलापूर्ति नहीं हो पाने के कारण अपने अपने स्तर से पानी की जुगाड़ में ग्रामीण लगे हुए हैं।

हमारे आम्बुआ संवाददाता ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पाया कि यहां 2 वर्ष पूर्व एक पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था इस के माध्यम से जल जीवन मिशन को घर घर नल से जल पहुंचाने की योजना बनाई गई मगर ठेकेदार की लापरवाही के चलते संपूर्ण क्षेत्र बाजार तथा ग्रामीण क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक पाइपलाइन नहीं डाली गई केवल बाजार क्षेत्र तथा भूरिया फलिया में कुछ स्थानों पर पाइप लाइन  डाली जाकर जल प्रदाय प्रारंभ किया गया मगर वह समय पर तथा प्रतिदिन ना दे कर एक-दो दिन छोड़ कर दिया जा रहा है साथ ही जब-तब इसकी मोटर जल जाती है जिससे जल प्रदाय कई दिनों तक बंद हो जाता है यही कारण है कि उपभोक्ता पैसे नहीं देते हैं जिसमें टंकी तथा अन्य खर्चों को करने में परेशानी होती है झीरण का बाबा देव फलिया जो कि सड़क मार्ग के पास है के रहवासी जल समस्या से परेशान है घर के छोटे बड़े दूर स्थित हैंडपंप से  भर गर्मी में पानी लेने जाते हैं बच्चों ने जुगाड़ की गाड़ी बनाकर उस पर बर्तन रखकर पानी लाने का कार्य प्रारंभ किया है तथा घरों तक इस भीषण गर्मी में पीने का पानी ले जा रहे हैं।

पूरे गांव में अभी पाइपलाइन नहीं डाली गई है इस कारण सभी को जल प्रदाय नहीं हो पा रहा है।

सकल सिंह 

सचिव ग्राम पंचायत झीरण 

टंकी से जल प्रदाय कस्बे में एक-दो दिन छोड़कर  हो जाता है कभी मोटर जल जाती है कभी पाइप फुट जाते हैं समस्या तो है।

मनोहर बैरागी 

ग्रामीण

Leave A Reply

Your email address will not be published.