यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

0

आलीराजपुर। यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसमें मुख्‍यत तेजगति से वाहन चलाने वाले तथा मोडीफाईड सायलेंसर के द्वारा तेज आवाज वाले सायलेंसर से वाहन चलाने वाले वाहन चालक, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले साथही अलीराजपुर के कस्बे में नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वालों पर यातायात नियमों के पालन नही करनें पर नाबालिक वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

तेजगति से वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 18 चालान, नाबालिक व टिपीलिंग वाहन चालकों के विरूद्ध 28 चालान, मोडिफाईड सायलेंसर वाली गाडी चलानें वाले चालकों के विरूद्ध 44 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर 06 प्रकरण बनाकर माननीय न्‍यायालय मे पेश किये गये, जिसमें प्रति प्रकरण में 10 हजार रू0 का समन शुल्‍क है। वाहनों पर रेडियम/रिफलेक्‍टर नहीं लगे होनें पर 115 चालान बनाये गये हैं तथा मोडिफाईड सायलेंसर वाले वाहन चालकों से मोके पर ही सायलेंसर बदलवाये गये हैं। 

प्रभारी यातायात श्री सुभाष सतपाडीया के द्वारा बताया गया कि कस्‍बा अलीराजपुर की यातायात व्‍यवस्‍था को सुदृढ करनें के लिये यातायात पुलिस द्वारा लगातार लोगों को लगातार अनाउसमेण्‍ट कर जागरूक किया जा रहा है। साथही प्रभारी यातायात सतपाडिया के द्वारा आम लोगों यातायात व्‍यवस्‍था को सुदृढ करने के लिये यातायात पुलिस को सहयोग करनें की अपील भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.