नेत्र परीक्षण शिविर में 100 मरीजों की जांच की, 11 लोगों में निकला मोतियाबिंद

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

स्व.उमेशचन्द्र -बंशीलाल जी वाणी नानपुर की माधुर्य स्म्रति में नेत्रदान शिविर का आयोजन रखा गया।जहाँ दृष्टि नेत्रालय दोहद (गुजरात) से टीम अपनी हॉस्पिटल की निजी बस लेकर आये थे।जिसमें 100 से अधिक लोगो ने नेत्र परीक्षण करवाया जिसमे 11 लोगों को मोतियाबिंद की समस्या होने पर बस द्वारा दोहोद ले जाया गया। वहां प्रत्येक मरीज के साथ एक व्यक्ति का आना,जाना,खाना, पीना,एवम ऑपरेशन निशुल्क रहेगा।आज के शिविर में दृष्टि नेत्रालय टीम के साथ आम्बुआ से विनीता मेम, नानपुर से सलीना सिस्टर,भावना मंडलोई सिस्टर विशेष सहयोग रहा। ट्रस्र्ट के  वीरेंद्र वाणी,डॉ रजनीकांत, घोटू वाणी,विजय महाजन, देवेंद्र R वाणी,प्रवीण वाणी,पुष्पेंद्र वाणी एवम अन्य साथियों का सहयोग रहा।

शिविर का आयोजन श्रीराम परमार्थिक ट्रस्र्ट नानपुर द्वारा वाणी समाज भवन नानपुर में किया गया। ट्रस्र्ट प्रमुख वीरेन्द्र वाणी और घोटू वाणी ने बताया कि पूर्व में भी कुछ दिनों पहले ट्रस्र्ट द्वारा ब्लड ग्रुप चेकअप,रक्तदान,एवम सिकलसेल्स परीक्षण केम्प का आयोजन भी किया गया था जिसमे 200 से ऊपर लोगो ने अपना अपना रक्त ,सिकलसेल्स, परीक्षण करवाया था के 6 यूनिट रक्तदान भी हुआ था। आगामी समय मे ट्रस्र्ट महिला शशक्तिकरण शिविर का आयोजन करने वाला है जो लगभग 15 जून से 30 जून तक रहेगा जिसमे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको अनेक व्यवसायों का प्रशिक्षन दिया जाएगा,जिसमे सिलाई,कड़ाई,बुनाई,मेहंदी,ब्यूटी पार्लर इत्यादि प्रशिक्षण सम्मिलित रहेंगे।ट्रस्र्ट संचालक वीरेंद्र वाणी (Lic)ने बताया कि ट्रस्र्ट में समस्त मेडिकल संसाधन जो घरेलू उपयोग में भी आते है। उपलब्ध है।जैसे- 3,हाइड्रोलिक पलंग,3 व्हील चेयर,,3कम्बोर्ट चेयर,निम्बूलेजर मशिन,2 ऑक्सीजन सिलेंडर 50 पोंड,3 ऑक्सीजन सिलेण्डर 10 पाउंड है।अपना निजी एम्बुलेंस भी ला रहा है जिससे इमर्जन्सी में मरीज को बड़ी से बड़ी जगह इलाज के लिए तुरंत ले जाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.