कलेक्टर ने औपचारिक निरीक्षण कर प्राचार्य, शिक्षकों के साथ बीईओ को लगाई फटकार

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

नवीन कलेक्टर  तन्वी हुड्डा द्वारा हर विकासखंड के स्कूल में जाकर शिक्षा नीति को देखने के लिए हर जगह जा रहे ताकि बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके।इसी के अंतर्गत आज रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी की स्कूल परिसर में जिले की नवीन कलेक्टर तन्वी हुड्डा अपनी टीम के साथ स्कूल का निरीक्षण करने  पहुँचे वहाँ पर सबसे पहले छात्रावास के बाहर कूड़ा कचरा दिखा जिसके बाद कलेक्टर ने होस्टल अधीक्षक को फटकार लगाते हुए साफ सफाई करवाने को कहा जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय में पहुँचे वहाँ पर 2री और 4थी के बच्चों को खुद का नाम और पक्षियों के साथ फलों के नाम लिखने और पढ़ने को कहा जो किसी बच्चों को नहीं आया जिसको देखते हुए कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने क्लास में उपस्थित शिक्षिका श्रीमती गायत्री पाटीदार को फटकार लगाते हुए बच्चों को अच्छे से शिक्षा प्रदान करने को कहा।

इसी के साथ स्कूल के नवीन प्राचार्य  शंकर दयाल सिरोठिया, बीईओ के.एल.परमार को फटकार लगाते हुए स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षकों को प्लेनिंग के साथ बच्चों के पास भेजे ताकि बच्चे अपना नाम लिख सके और जो बच्चे स्कूल आने से वंचित हो रहे है उन्हें भी स्कूल बुलाकर अच्छी शिक्षा प्रदान करावे। 

साथ ही इसके हल्का पटवारी श्रीमती रेखा बिलवाल को रोजाना स्कूल में आकर बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति देखने को कहा गया।

इसके बाद तहसीलदार  सुनील डावर को महीने में एक बार स्कूल का भ्रमण करने को कहा गया।औपचारिक निरीक्षण में कलेक्टर तन्वी हुड्डा के साथ रामा ब्लॉक के तहसीलदार सुनील डावर ,नायाब तहसीलदार बबली बर्डे एसडीओ, बीईओ ,साथ पहुँचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.