उदयगढ़ पुलिस ने किया अज्ञात चोरी का खुलासा चोरी गए 90 हजार रुपये किए बरामद

0

अलीराजपुर। घटना दिनांक 29.03.23 को फरियादी हरिया पिता भंगु जाति गणावा भील उम्र 40 वर्ष नि.छोटी झीरी गाता फलिया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी पत्नी लालीबाई ने नकदी 90,000/-रुपये पतरे की पेटी मे ताला लगाकर दीवार मे बनी अलमारी मे रखकर रात करीबन 10.00 बजे घर के दरवाजे पर ताला लगा कर घर आँगन मे दोनो सो गये थे। सुबह करीबन 05.00 बजे पत्नि लालीबाई दरवाजे का ताला खोलकर घर के अंदर जाकर देखा तो घर की दिवार मे बनी खिडकी मे लगा सरीया मुडा हुआ था व अलमारी का ताला टुटा हुआ होकर अलमारी मे रखी पतरे की पेटी जिसमे रखे 90,000/- रुपये रखे थे वह पेटी भी नही थी। कोई अज्ञात बदमाश घर की खिडकी का सरिया मोड कर घर के अंदर घुस कर दिवाल मे बनी अलमारी का ताला तोड कर अलमारी मे रखी पतरे की पेटी जिसमे 90,000/- रुपये रखे थे चुराकर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ पर अपराध क्रमांक 85/2023 धारा 457.380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था ।

क्षेत्र मे लगातार चोरी की वारदात को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठीत की गई। टीम के प्रभारी निरी.अनसिंह भाबर थाना प्रभारी उदयगढ एवं अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु गंभीरता से प्रयास करने के परिणामस्‍वरूप दिनांक 16.04.23 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम छोटी झीरी से 02 आरोपियों को दबिश देकर पकडा, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया । दोनों से चोरी किया गया मश्रुका नगदी 90000/- रूपये बरामद किये गये है । उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस थाना उदयगढ टीम के प्रभारी निरी.अनसिंह भाबर एवं इनके अधिनस्थ टीम के अन्य सदस्यों को उक्त सराहनीय योगदान के लिये, इनके उत्साहवर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरूस्कृत करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.