मप्र सरकार पंचायत सचिवों-सहायकों कर रहीं छलावा : कांग्रेस

0

पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की हड़ताल का कांग्रेस ने किया समर्थन
झाबुआ। जिलेभर में पंचायतों सचिवों एवं रोजगार सहायकों को वेतन नहीं मिलने एवं अन्य समस्याओं के चलते वे परेशान है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रहंी है। इसका जिला कांग्रेस ने विरोध किया है एवं कहा कि सरकार को इनके मांगे पूरी करना चाहिए। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक, जो दिन-रात काम करते है एवं महत्वपूर्ण कार्र्यों की जवाबदारी उन पर होती है, ऐसे में उनको उपेक्षित कर प्रदेश सरकार उनके साथ छलावा कर रहीं है। उन्हें वेतन नहंी मिलने एवं अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पकडऩा पड़ रहीं है। घोषणा कर सरकार अपने वादे से मुकर रहंी है। सचिवों एवं रोजगार सहायकों के काम नहीं करने से गांवों में जरूरी कार्य ठप हो गए है एवं ग्रामीणजनों को बेदह परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जल्द पूरी की जाए मांगे
जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष भूरिया के साथ जिला कांग्रेस महामंत्री हेमचंद डामोर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता शंकरसिंह भूरिया, रूपसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर शांति शारदा, मालू अकमाल, रमिला डामोर आदि ने प्रदेश सरकार से पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की समस्याओं को अतिशीघ्र हल करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.