सुप्रिया ने यूजीसी नेट परीक्षा में 96.67% अंक प्राप्त कर पिटोल क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल से 2 किलोमीटर दूर गांव कालिया बड़ा के में निवास करने वाले अध्यापक अमर सिंह मेड़ा की बेटी  सुप्रिया मेड़ा  ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी नेट परीक्षा में इतिहास विषय में  96.67 अंक के साथ मेरिट में स्थान पाकर J.R.F. (जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप) प्राप्त कर अपने परिवार समाज और झाबुआ जिले का नाम रोशन किया | 

सुप्रिया के पिता अमर सिह मेडा सहायक शिक्षक एवं माता अंजू मेडा अपनी बेटी को उसकी रुचि अनुसार पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कर उसके हौसले को बढ़ाया और आज उसने इस स्थान को प्राप्त किया है ज्ञातव्य हो कि UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में उच्चतर अध्यापन (सहायक प्राध्यापक ) हेतु NET CERTIFICATE दिया जाता है और केवल मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त करनेवालों को ही JRF प्रदान किया जाता है | सुप्रिया इससे पहले प्रथम प्रयास में ही MPPSC प्री परीक्षा में अव्वल अंक लेकर क्वालीफाई कर चुकी हैं | सुप्रिया का वर्तमान लक्ष्य आईएस बन कर अपने माता पिता और झाबुआ का नाम रोशन करना हैं जिसके लिए वो मेहनत भी कर रहीं हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.