झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आचार्य उमेशमुनि के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिकी आज्ञानुवर्तिनी साध्वी पुण्यशीला की सुशिष्या साध्वी निखिलशीलाजी, दिव्यशीला, प्रियशीला, दीप्तीजी ठाणा-4 का शनिवार को खवासा रोड की तरफ से थांदला नगर में मंगल प्रवेश हुआ। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी, सचिव राजेन्द्र व्होरा और ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ललित भंसाली ने बताया कि साध्वी मंडल का रतलाम, करवड़, बामनिया, खवासा आदि क्षेत्रों में धर्म प्रभावना करने के पश्चात नगरागमन हुआ।
अगवानी में उमड़े समाजजन
साध्वी मंडल की अगवानी हेतु बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं खवासा रोड पर पहुंच गए थे। प्रवेश के दौरान श्रावक-श्राविकाएं श्रमण भगवान महावीर स्वामी, आचार्य उमेशमुनिजी, प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनि आदि की जय जयकार करते हुए और गुरू गुणगान करते हुए चल रहे थे। मंगल प्रवेश यात्रा संस्कार पब्लिक स्कूल, तेजाजी मंदिर, कुम्हारवाड़ा, नयापुरा, गणेश मंदिर गली, आजाद चौक, जवाहर मार्ग होती हुई दौलत भवन (महिला स्थानक) पहुंची। यहां श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वी मंडल को सामुहिक वंदना की। साध्वी निखिलशीलाजी ने उपस्थित समस्त श्रावक-श्राविकाओं को मांगलिक श्रवण करवाई। साध्वी मंडल के सानिध्य में यहांॅ प्रतिदिन प्रात: प्रार्थना, व्याख्यान, ज्ञानचर्चा, प्रतिक्रमण आदि विविध कार्यक्रम आयोजित होगे। श्रीसंघ के कोषाध्यक्ष प्रकाश एम. शाहजी ने बताया कि अखिल भारतीय श्री धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेष पीपाड़ा, राजेश गादिया, राजेन्द्र चोपडा, संतोष मुणत, पवन कासवा, अखिल भारतीय चंदना श्राविका संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीना पीपाड़ा तथा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नागदा जंक्शन के कोषाध्यक्ष संतोष चपलोद और अखिल भारतीय धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के राष्ट्रीय परामर्शदाता पवन मूथा आदि परिवार सहित रविवार को साध्वी मंडल के दर्शनार्थ यहां आए। शनिवार को आतिथ्य सत्कार का लाभ श्रीसंघ के उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र श्रीश्रीमाल ने और रविवार को राकेशकुमार सुरेन्द्रकुमार तलेरा ने लिया।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली