झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आचार्य उमेशमुनि के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिकी आज्ञानुवर्तिनी साध्वी पुण्यशीला की सुशिष्या साध्वी निखिलशीलाजी, दिव्यशीला, प्रियशीला, दीप्तीजी ठाणा-4 का शनिवार को खवासा रोड की तरफ से थांदला नगर में मंगल प्रवेश हुआ। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी, सचिव राजेन्द्र व्होरा और ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ललित भंसाली ने बताया कि साध्वी मंडल का रतलाम, करवड़, बामनिया, खवासा आदि क्षेत्रों में धर्म प्रभावना करने के पश्चात नगरागमन हुआ।
अगवानी में उमड़े समाजजन
साध्वी मंडल की अगवानी हेतु बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं खवासा रोड पर पहुंच गए थे। प्रवेश के दौरान श्रावक-श्राविकाएं श्रमण भगवान महावीर स्वामी, आचार्य उमेशमुनिजी, प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनि आदि की जय जयकार करते हुए और गुरू गुणगान करते हुए चल रहे थे। मंगल प्रवेश यात्रा संस्कार पब्लिक स्कूल, तेजाजी मंदिर, कुम्हारवाड़ा, नयापुरा, गणेश मंदिर गली, आजाद चौक, जवाहर मार्ग होती हुई दौलत भवन (महिला स्थानक) पहुंची। यहां श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वी मंडल को सामुहिक वंदना की। साध्वी निखिलशीलाजी ने उपस्थित समस्त श्रावक-श्राविकाओं को मांगलिक श्रवण करवाई। साध्वी मंडल के सानिध्य में यहांॅ प्रतिदिन प्रात: प्रार्थना, व्याख्यान, ज्ञानचर्चा, प्रतिक्रमण आदि विविध कार्यक्रम आयोजित होगे। श्रीसंघ के कोषाध्यक्ष प्रकाश एम. शाहजी ने बताया कि अखिल भारतीय श्री धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेष पीपाड़ा, राजेश गादिया, राजेन्द्र चोपडा, संतोष मुणत, पवन कासवा, अखिल भारतीय चंदना श्राविका संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीना पीपाड़ा तथा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नागदा जंक्शन के कोषाध्यक्ष संतोष चपलोद और अखिल भारतीय धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के राष्ट्रीय परामर्शदाता पवन मूथा आदि परिवार सहित रविवार को साध्वी मंडल के दर्शनार्थ यहां आए। शनिवार को आतिथ्य सत्कार का लाभ श्रीसंघ के उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र श्रीश्रीमाल ने और रविवार को राकेशकुमार सुरेन्द्रकुमार तलेरा ने लिया।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप