नानीबाई का मायरा कथा 22 से, महिला मंडल ने बैठक में बनाई रूपरेखा

0

आलीराजपुर। पंच मुखी हनुमान मंदिर बसस्टैंड अलीराजपुर पर सर्व समाज महिला मंडल की बैठक नानी बाई का मायरा कथा के लिए रखी गयी। जिसमे सभी समाज की महिला अध्यक्ष एवं सदस्यो ने हिस्सा लिया। 

नैना शेलेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि यह आयोजन  स्व मुकुन्द राम परिहार परिवार के वरिष्ठ विमला ठा बसन्त सिंह परिहार वजराज सिंह परिहार के द्वारा आयोजित किया जार हा है। कथा वाचक पंडित शुभम दुबे हातोद के श्री मुख से बस स्टैंड आज़ाद भवन आलीराजपुर में 22 ये 24 अप्रैल तक संध्या में 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक अविरल ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। बैठक में सभी समाज की महिला अध्यक्ष ने हिस्सा लिया। सुनीता मेहता, पुष्पलता शाह , उर्मिला माली हीरामाली मंजुला माली सरोज बिशया अंजना माहेश्वरीअमिता जोशी भावना शर्मा नीलम शर्मा अनिता माहेश्वरी रागिनी चौहान पूर्वी राठौर रंजना  ,रीना भिंडे , जयश्री मौर्य रमिला कोठारी ,प्रीति माहेष्वरी अनिता राठौर उषा सोलंकी सावित्रि परिहार अनिता परिहार अर्चना परिहार किरण सोलंकी सुरभि राठौर उपस्थित रही। मुख्य आयोजक विमला बसन्त सिंह परिहार ने सभी का आभार माना। उन्होंने बताया शोभा यात्रा 22 अप्रैल शनिवार को नरसिंह मंदिर से  शाम 5 बजे निकाली जाएगी। सर्व समाज महिला मंडल ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की शपथ ली।सभी नगर वासी इस कार्यक्रम में उपस्तिथ हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.