निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर को सांसद प्रतिनिधि ने बताई किसानों की समस्या

0

सरफराज खान, उमरकोट

उमरकोट ग्राम पंचायत में प्रथम बार कलेक्टर तनवी हुड्डा निरीक्षण के लिए पहुंची। शासन की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड जितने ज्यादा हो जल्द से जल्द बनाए जाए । लाडली बहना योजनाओं में फॉर्म जल्द भरे,शासन की हर सुविधा जो पात्र है उसे जरूर मिलेगी ।

कलेक्टर का उमरकोट सरपंच निर्मला डामोर ने स्वागत पुष्प माला से किया । ग्राम के विकास पर चर्चा की समस्या भी बताई। कलेक्टर ने बाजार हाट को रोड से साइड में लगाने को कहा सरपंच ने कहा एक कॉम्प्लेक्स बनने से बाजार और रोड की दुकानें व्यवस्थित लग सकती हैं । समाज सेवी सांसद प्रतिनिधि जिला कार्यकारिणी सदस्य गजराज सिंह डामोर ने किसानों की समस्या भी बताई । सोसायटी, आंगनवाड़ी,स्वास्थ्य विभाग एवम पंचायत का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने कहा शासन द्वारा जो भी लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए वो सब आपको दिए जायेंगे । एस.डी.एम सुनील झा ,जनपद सी.ओ.रामा भूरसिह रावत,,इंजी.दिलीप भूरिया, सब ई.नि.भूपेंद्र भरपोड़ा , उपसरपंच श्रीमती सपना राठौड़,,अश्विनसीह कुशवाह पंच,मनोज राठौड़,,हल्का पटवारी उमरकोट एवम अन्य ग्रामीण महिलाएं पुरुष मौजूद थे। उक्त जानकारी सहायक सचिव रत्नसिह वास्केल उमरकोट पंचायत द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.