पूर्व की भांति अब मिलने लगेगा पेयजल, नए नलकूप में मोटर डाली 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में वर्षों बाद पेयजल संकट खड़ा होता नजर आया विगत एक माह से कस्बे में एक दिन छोड़कर नहीं अपितु  5 दिन बाद अलग-अलग मोहल्लों में जल प्रदाय किया जा रहा था जिसका कारण नलकूप का जल स्तर बहुत नीचे चले जाने के कारण टंकी नहीं भर पा रही थी नवीन नलकूप खनन होने के बाद उसमें मोटर डाली गई है जिसमें पर्याप्त पानी बताया जा रहा है।

हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ कस्बे में विगत वर्षों में जल स्तर बहुत अच्छा रहता रहा मगर इस बार गर्मी के मौसम के प्रारंभ होते ही जल स्तर नीचे चले जाने से कस्बे के कई हैंडपंप सूख गए तो जल प्रदाय हेतु जिस नलकूप से टंकी भरी जाती थी वह नलकूप भी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण टंकी नहीं भर पा रहा था जिस कारण जल प्रदाय में विगत एक माह से परेशानी हो रही थी झाबुआजेडअलीराजपुर लाइव में समाचार प्रकाशन के बाद सरपंच रमेश रावत द्वारा एक नवीन नलकूप खनन कराया  जाकर आज 08/04/23 को उसमें मोटर डाली गई है उम्मीद की जा रही है अब कस्बे में पूर्व की भांति प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में एक-एक दिन छोड़कर जल प्रदाय होने लगेगा जिससे कस्बे में गरीब तथा मध्यवर्गीय परिवारों को पेयजल पूर्व की भांति मिलने लगेगा नवीन नलकूप में मोटर डालने की खबर से नागरिकों में हर्ष है उन्होंने झाबुआ- अलीराजपुर लाइव तथा सरपंच का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.