कथित पुलिस बनकर आए दो बदमाशों ने वृद्धा को लूटा, चंद मिनटों में ही लाखों के जेवर किए गायब

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, इसकी बानगी क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से देखने को तो मिल रही है, ताजा वाकया आज शाम का है, गोपाल कॉलोनी में निवासरत शांताबाई कानूनगो देव – दर्शन कर जब अपने पुत्र के प्रतिष्ठान पर लौट रही थी तभी आजाद चौक के समीप गली में कथित नकली पुलिस बनकर आए दो बदमाशों ने पहले तो शांताबाई कानूनगो को यह कहकर बातों में उलझाया कि शहर में लगातार चोरी एवं लूटपाट हो रही है एवं आपने हाथ में जो सोने के कंगन एवं गले में सोने की चेन पर रखी है ऐसे पहनकर घूमना घातक है, हम पुलिस में हैं आप ये जेवर इन कागज में रख इसे अपने पर्स में रख ले, इन कथित पुलिस बनकर आए बदमाशों के चंद मिनटों में ही ये जेवर वृद्धा को बातो में उलझा कर गायब कर दिए, वृद्धा द्वारा शोर शराबा कर इन्हे पकड़ने की कोशिश भी की गई लेकिन तब तक ये रफूचक्कर हो गए,खेर घटना के बाद शहर में तमाम तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है, जब सरेआम शहर में व्यस्ततम एवं गर्दिश वाले इलाके मैं ये बदमाश इस तरह सरेआम कथित पुलिस बनकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं तो फिर शहर जब नींद में होता है तब इनके क्या मंसूबे होते होंगे.. क्या शहर असुरक्षित है….????

Leave A Reply

Your email address will not be published.