ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को नहीं सुनाया गया मुख्यमंत्री का उद्बोधन, ग्राम सभा का भी  ग्रामीणों को नहीं था पता

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम सभा के साथ साथ मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण कर लाडली बहना योजना की जानकारी ग्रामीणों को बताने को कहा गया था लेकिन रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में ग्राम सभा तो की गई लेकिन जिसकी जानकारी लोगो को नहीं थी और समय से पहले ही ग्राम सभा का आयोजन कर दिया गया।जिसमें अधिक संख्या में ग्रामीण नहीं थे।जिसके बाद  ग्राम पंचायत  में मुख्यमंत्री का उदबोधन सुनाना था वह भी ग्रामीणों को नहीं सुनाया गया।

ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम सभा हमारे द्वारा ली गई लेकिन मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण था लेकिन यहाँ की टीवी पर नहीं चल रहा था जिसके कारण ग्रामीणों को  मुख्यमंत्री का उद्धबोधन नहीं सुनाया गया। नायाब तहसीलदार के कहने के बावजूद भी कियोस्क सेंटर वाले ekyc करने नही पहुँचे पंचायत में महिलाएं हो रही परेशान।ग्राम पंचायत सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मोबिलाइजर ही कर रहे कार्य। नायाब तहसीलदार बबली बर्डे ने  1 अप्रैल को जब ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया था जिसके बाद ग्राम पंचायत में कियोस्क सेंटर वालों को निर्देश दिए थे कि आपको ग्राम पंचायत में आकर ही ekyc करना है जिसके बाद भी कोई कियोस्क संचालक ग्राम पंचायत में नहीं पहुँचे जिसके कारण महिलाओं को धूप में इधर उधर ekyc करने के लिए भटकना पड़ रहा है। महिलाओं को मजबूरी में जाना पड़ रहा कियोस्क सेंटर पर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.