सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी
झाबुआ पारा मार्ग पर एक पिकअप वाहन चालक ने पुलिस की गाड़ी एवं घर के बाहर खड़ी डीजे वाहन को टक्कर मार दी।बताया गया कि पुलिस चौकी पारा के चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ अपने वाहन में पारा से झाबुआ की तरफ आ रहे थे तभी पीछे से आ रही पिकअप क्रमांक MP 45 C 1063 बोलेरो मैक्स ने पारा घाटी के समीप पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

जिसके बाद पिकअप वाला वहाँ से भागने की कोशिश करते हुए खरडू बड़ी के उमरिया फाटक के समीप नर्सरी पर घर के बाहर खड़े डीजे वाहन को पिकअप चालक ने टक्कर मारते हुए वहाँ से भाग निकला।जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन का लगातार पीछा करते हुए खरडू के उमरिया फाटक पर पकड़ लिया।जिसके बाद पुलिस ने पिकअप चालक नीलेश नामक व्यक्ति ओर पिकअप को जप्त कर पारा चौकी ले गए।

 
						 
			