अशोक बलसाेरा, पारा
पारा चैत्र नवरात्रि के समापन एवं रामनवमी पर्व को पारानगर में नगर सहित विभिन्न अंचलों में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतिवर्ष प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि की शुभ अवसर पर श्री कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में 9 दिवसीय विभिन्न आयोजन हुए एवं अंतिम दिवस पूर्णाहुति महाआरती एवं भंडारे में भोजन प्रसादी हेतु सर्वप्रथम कन्याओं को भोजन करवाकर भंडारे की शुरुवात की गई उसके बाद लगभग 2,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माताजी के इस भंडारे की प्रसादी का आनंद लिया।

उक्त जानकारी स्थानीय गादीपति सतीश महाराज ने देते हुए बताया कि लगातार श्रद्धालुओं की मां कालिका माता मंदिर धाम के प्रति श्रद्धा बढ़ती जा रही है और श्रद्धालुओं का ताता लगातार लगा रहता है यह दिव्यम चमत्कारिक स्थल है यहां पर हर दुखियों की मां सुनती है और उन्हें आशीर्वाद मिलता है नवमी के अंतिम रात्रि पर प्रतिवर्ष अनुसार मध्य रात्रि में माता जी की आरती एवं खपर भरा जाता है और भोर होते होते इसका विसर्जन किया जाता है जिसमें सैकड़ों धर्मावलंबी उपस्थित होकर धर्म लाभ लेते हैं।

पारा में निकला ऐतिहासिक राम नवमी का भव्य जुलूस
इस बार पारानगर में अभी राम जी के अति प्राचीन मंदिर से शोभा यात्रा नगर में निकाली गई जिसमें युवाओं ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया और यह एक ऐतिहासिक एवं भव्य राम जी की सेना का यह शोभायात्रा थी जिसमें नगर में विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः राम मंदिर प्रांगण में पहुंचा जहां पर महा आरती महा प्रसादी की व्यवस्था मंदिर के मुख्य पुजारी बब्बूदास बैरागी के द्वारा की गई एवं रात्रि में स्थानीय रामायण मंडल के द्वारा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया निश्चित इस बार रामनवमी पर्व संपूर्ण क्षेत्र में रामनवमी के पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया हर किसी सनातनी के दिल में राम मंदिर निर्माण एवं रामनवमी पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह का संचार देखा गया है ।
