नौ दिवसीय चेत्र नवरात्रि का हवन पूजन के साथ समापन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत 9 दिनों से माता रानी की भक्ति की जा रही थी जिसका समापन मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन तथा हवन के साथ किया गया समापन अवसर पर मां बिजासन मंदिर पर भक्तों को फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।

           माता रानी की आराधना के लिए हिंदू सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है तंत्र मंत्र साधना हेतु यह नवरात्र श्रेष्ठ मानी जाती है नौ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है कई वक्त नौ दिनों तक उपवास भी रखते हैं कुछ भक्त जवारे भी बोकर माता जी की भक्ति करते हैं मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाकर प्रतिदिन सुबह शाम आरती की जाती है। आम्बुआ में टेकरी वाली अंबे माता मंदिर तथा इंदिरा आवास फलिया में नवनिर्मित बिजासन माता मंदिर में नवमी तिथि को विशेष पूजा आराधना के हवन किया गया बिजासन माता दरबार से प्रमुख भक्त भागीरथ चौहान ने बताया कि नौ दिनों तक पूजा-अर्चना की जाकर नवमे दिवस भक्तों को फरियाली खिचड़ी की प्रसादी वितरित की गई अंबे माता मंदिर के पुजारी आत्माराम भूरिया ने बताया कि नौ दिनों तक पूजा आरती तथा नौवें दिन हवन किया जाकर नवरात्र का समापन किया गया प्रतिदिन आरती में महिला पुरुष सभी भक्त सम्मिलित होते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.