11 दिन बीईओ रहने के बाद हटाई गई आयशा सैयद कुरेशी, यह होंगे अब नए बीईओ

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

आज झाबुआ कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर विगत 17 मार्च को रामा BEO का चार्ज लेने वाली आयशा सैयद कुरैशी को हटाकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा के व्याख्याता के एल परमार को रामा BEO नियुक्त किया है। 

इसके पहले जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने 17 मार्च को तत्कालीन रामा BEO शंकरदयाल सिरोठिया की जगह आयशा सैयद कुरेशी को BEO रामा नियुक्त किया था, खेर आज के आदेश में श्रीमती कुरेशी को हटाने का  कोई कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन राजनीतिक हलकों में जारी चर्चा के अनुसार भाजपा नेताओं को श्रीमती कुरेशी को BEO  नियुक्त किये जाने पर आपत्ति थी, जिसको लेकर प्रशासन एवं  कुछ भाजपा नेताओं के बीच तनातनी विगत 1 हफ्ते से जारी थी माना यह जा रहा है कि भाजपा नेताओं की नाराजगी दूर करने की यह प्रशासनिक कवायद है, खैर आयशा सैयद कुरेशी विगत कई समय से BEO रामा बनने के लिए प्रयासरत थी, मगर 11 दिन बाद ही राजनीतिक विरोध के बाद उन्हें हटा दिया गया, नाम न बताने की शर्त पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि आयशा सैयद कुरैशी की कार्यशैली एवं भाषाशैली से अधिकतम कर्मचारी नाराज थे और उनके हटने से सभी ने दबी जुबान हर्ष व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.