चौराहे के समीप आबादी बस्ती में बने नाडेफ में जलाया जा रहा कचरा, बीमारियों को दे रहे निमन्त्रण 

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया 

ग्राम पंचायत रायपुरिया इन दिनों अपनी मनमानी के लिए चर्चित हो रही है दरअसल ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने झाबुआ चौराहे के समीप वर्षो से स्थापित प्याऊ के समीप नाडेफ (कचरा पात्र) बना दिया है बीच चौराहे पर बना यह नाडेफ रहवासियो के साथ राह चलते लोगो के लिए भी मुसीबते खड़ी कर रहा है इस नाडेफ उर्फ कचरा पात्र को आम जनता के उपयोग के लिए कचरा डालने के लिए बनाया गया था लेकिन शायद सेल्फ डिपेंड की कमी और गलत स्थान का चुनाव करना अब झाबुआ रोड के रहवासियों के साथ राह चलते लोगो को के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है।

दरअसल इस नाडेफ में कचरा एकत्रित होने के बाद भी ग्राम पंचायत इस कचरे को यहां से उठवा नही पाती है और ऐसे में अज्ञात व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो तीन दिन में इस संग्रहित कचरे को जला देते है आबादी बस्ती में इस दूषित संग्रहित कचरे के जलने से इससे निकलने वाला बदबूदार व काला धुंवा यहां के रहवासियो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है और बीमारियों को आमंत्रित कर रहा है इसके जलने से सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है पंचायत की इस लापरवाही से राह चलते लोग भी काले धुवे से दुर्घटना के शिकार हो सकते है आबादी बस्ती में बार बार जलाए जा रहे दूषित कचरे से उठ रहे धुंवे की सुध ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों इतने लापरवाह हो चुके है की इन्हें लोगो के स्वास्थ्य की भी परवाह नही हो रही है ।

झाबुआ रोड के रहवासियो ने गलत स्थान पर बनाए इस नाडेफ को तत्काल हटाया जाने की मांग की है नाडेफ पंचायत की नजर में आम लोगो के उपयोग में दिखता है लेकिन रात में इसके जलने वाले कचरे की तकलीफ सिर्फ जनता सहन कर रही है ओर एक हद तक जनता भी यह बरदास्त नही करेगी ।

नवनियुक्त युवा और कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनोद पाटीदार ने बताया कि ग्राम पंचायत का यह रवैया ठीक नही है और इस तरह आम लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना अनुचित है गलत स्थान बनाए नाडेफ को तत्काल हटवाकर आम जनता के हित की रक्षा करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.