‘एक सप्ताह देश के नाम’ संकल्प के साथ महाराष्ट्र के 300 चिकित्सकों का दल झाबुआ जिले में देगा अपनी सेवाएं

0

लोहित झामर, मेघनगर

सेवांकुर भारत डॉक्टर हेडगेवार हॉस्पिटल छत्रपति संभाजी नगर महाराष्ट्र के 300 डॉक्टरों का दल “एक सप्ताह राष्ट्र के नाम” की कड़ी में  मेघनगर में आज रात्रि 8:20 पर पश्चिम एक्सप्रेस से डॉक्टरों का दल मेघनगर पहुँचेगा यह दल यहाँ से झाबुआ के लिए रवाना होगा। यह दल क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में तीन दिन रुककर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देगा। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सेवांकुर भारत मिशन की टीम ने विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। 

इसमें टीम द्वारा विद्यार्थियों को मानव सेवा और नैतिकता और इस मिशन की जानकारी दी। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में इस टीम के सदस्य डॅा. किरण अलहाट ने कहा कि सेवांकुर भारत मिशन की थीम एक सप्ताह देश के नाम रखा गया। इसका उद्देश्य इंदौर के आसपास और झाबुआ के आदिवासी क्षेत्रों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। इसके लिए हम वनवासी क्षेत्रों में मरीजों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे। इसमें विद्यार्थियों को एक सप्ताह तक यहां रुकने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव भी एमबीबीएस और बीडीएस के नए विद्यार्थियों को मिल सकेगा। इसमें मानव सेवा के साथ आचरण और नैतिकता के साथ यह मिशन व्यक्तिव निर्माण पर सबसे ज्यादा फोकस करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.