‘एक सप्ताह देश के नाम’ संकल्प के साथ महाराष्ट्र के 300 चिकित्सकों का दल झाबुआ जिले में देगा अपनी सेवाएं
लोहित झामर, मेघनगर
सेवांकुर भारत डॉक्टर हेडगेवार हॉस्पिटल छत्रपति संभाजी नगर महाराष्ट्र के 300 डॉक्टरों का दल “एक सप्ताह राष्ट्र के नाम” की कड़ी में मेघनगर में आज रात्रि 8:20 पर पश्चिम एक्सप्रेस से डॉक्टरों का दल मेघनगर पहुँचेगा यह दल यहाँ से झाबुआ के लिए रवाना होगा। यह दल क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में तीन दिन रुककर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देगा। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सेवांकुर भारत मिशन की टीम ने विशेष कार्यशाला का आयोजन किया।
