गौरव कटकानी, कालीदेवी
बीती रात ग्राम छापरी में रात्रि करीब 11 से 12 बजे के बीच प्रेमसिंह पिता नाना भाबर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बियाडाबर हाल मुकाम ग्राम रामा अपने रिश्तेदार जो की ग्राम परवट में रहते है। उनके यहाँ शादी समारोह देखने के लिए अपनी बाइक mp 45 hu4934 से गया था तभी वहां से वापस आते वक्त ग्राम छापरी में रॉन्ग साइड चलने की वजह से अज्ञात वाहन द्वारा प्रेमसिंह को जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक चालक को सिर, हाथ और पर में चोट लगी । परिजन को सूचना मिलने पर परिजन ने 108 एंबुलेंस की सहायता से बाइक चालक को c.h.c रामा लाया गया । बाइक चालक का इलाज हो पाता उससे पहले ही उसने दम तोड दिया । शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है । परिजन की सूचना पर कालीदेवी पुलिस ने अपराध क्रमांक 77/2023 की धारा 304-ए भादवि मैं अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
