गर्भवती महिलाओं से अभद्रता करने वाली ANM की शिकायत करने पहुंचे माण्डलीनाथु के ग्रामीण, जिम्मेदारों से 4माह से गुहार लगाने के बाद भी कार्यवाही डिप्टी कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

एक तरफ तो शासन जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी ओर, ग्राम पंचायत में पदस्थ सरकारी नुमाइंदे ही योजनाओं पर पलीता लगाने को आमदा है, ताजा मामले में ग्राम पंचायत मांडली नाथू के कुछ लोग एएनएम की शिकायत करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे , करीब 60 से अधिक लोग आधा घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों का इंतजार करते रहे , शिकायत कर्ताओं से मिलने डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी नारायण गर्ग पहुंचे , शिकायतकर्ता कन्ना , झितरी , मनु , मनि , मडी ने बताया कि मांडली नाथू में ANM प्रेमलता वर्मा पदस्थ हैं जो कि गर्भवती महिलाओं के साथ अभद्रता करती हैं , जब महिलाओं ने इस बात की शिकायत स्थानीय अधिकारियों को की तो कोई असर नहीं हुआ , उल्टा एएनएम शिकायतकर्ता को धमकाने लगी , जिसके बाद मजबूरन सभी महिलाएं एएनएम की शिकायत करने कलेक्टर के पास पहुंची, उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को बताया कि एएनएम की शिकायत करने पर वो शिकायतकर्ता को धमकाती है , एनएम प्रेमलता आए दिन महिलाओं को प्रताड़ित करती है, एमपी आईडी बनाकर नहीं देती एवं पैसे की मांग करती है और निःशुल्क आईडी बनाने का कहने पर झूठे केस में फंसाने का कहती है, गर्भवती महिलाओं की आईडी नहीं बनने के कारण शासन की अनेक योजनाओं से गर्भवती महिलाओं को वंचित होना पड़ रहा है। शिकायतकर्ताओं ने प्रेमलता का स्थानांतरण करने एवं उचित कार्यवाही की मांग की है।

इस मामले में हमने जब ANM प्रेमलता वर्मा का पक्ष जानना चाहा तो उनके द्वारा पहले तो फ़ोन रिसीव नहीं किया और बाद में नम्बर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया, इसके बाद जब राणापुर बीएमओ जी.एस. चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि 4 माह पहले ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी,प्रेमलता वर्मा का स्वभाव ही ऐसा है, मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलेक्टर मेडम को भी कई बार इस बारे में अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही जिले से नहीं की गई है।

पूरे मामले में डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी नारायण गर्ग का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है,जांच करवा रहे हैं , जांच में दोषी होने पर स्थानांतरित कर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.