विधायक पटेल ने कोटवार संघ के धरना स्थल पर पहुंचकर की चर्चा

0

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश  कोटवार संघ की जिला इकाई अलीराजुपर द्वारा आपनी विभिन्न मांगो को लेकर विगत तीन दिवस से जिला कलेक्टर कार्यालय अलीराजपुर के सामने धरने पर बैठे है। कोटवारों द्वारा की जा रही हड़ताल के दौरान अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल धरना स्थल पर पहुचे और कोटवारों के  ज्ञापन अनुसार मांगो को सुना व कोटवार संघ द्वारा अपनी मांगो का ज्ञापन विधायक पटेल को सौपा। 

विधायक पटेल ने कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा की मैं आपके साथ हूं आपकी मांग के लिए में सरकार के समक्ष में अपना प्रस्ताव रखूगा और विधायक  पटेल ने यह भी कहा की जब गांव में कोई भी घटना होती है उस समय पुलिस, व जिला प्रशासन को पूरी जानकारी गांव का कोटवार ही सर्वप्रथम देता है। गांव के कोटवार को एकेले पूरे गांव में सरकारी योजना, बेठक, ग्रामसभा आदि की मुनादी ओर  पुलिस कार्यवाही आदि के लिए घुमना पड़ता है लेकिन कोटवार अपनी स्वयं की रक्षा नहीं कर पाता है इस लिए सरकार कोटवारों को भी लायसेंसी बंन्दूक देवे। क्योंकि कोटवार अपनी जान को जोखिम मेे डालकर गांव में घुमना पड़ता है। मांगो में पहली मांग है कोटवारों को नियमित एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित कर  कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जावे।, दूसरी मांग सेवा खाते की भूमि का मालिकाना के संबंध में शासन द्वारा निराकरण न होना। कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष कुवरसिंह भिण्डे ने बताया की अलीराजपुर जिल में कुल 741 कोटवार पदस्थ होकर कार्य कर रहें है इन्हें कम वेतन मिलने से इनके घर परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है वर्तमान में मंहगाई को देखते हुए वेतन बढ़ाया जाना हमारी मुख्य मांग है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.