शाखा व समिति के अमानत व वसूली लक्ष्यो की पूर्ति करें: आरएस वसुनिया

0

आलीराजपुर लाईव से फिरोज खान की रिपोर्ट

15-03-2023 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ जिला अलीराजपुर के शाखा प्रबंधको व फिल्ड स्टाफ अमले की समीक्षा बैठक केब्हीके अलीराजपुर मे आयोजित की गई । बैठक मे आर.एस.वसूनिया महाप्रबंधक द्वारा शाखाओं व समितियो की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शाखा व समिति प्रबंधको को निर्देश दिऐ। ऋणी कालातीत व अकालातीत सदस्यों से शत प्रतिशत वसूली 28 मार्च तक करे। खरीफ ऋण वितरण की डयू डेट 28 मार्च 2023 है।

इस कार्य मे जन प्रतिनिधि व प्रशासन का सहयोग लिया जावे। किसानों को समझाईश देकर बताया जावे कि ऋण वसूली की आखरी तारीख 28-03-2023 है, इसके पश्चात जमा करने पर जब से ऋण लिया ब्याज लगेगा। शाखाओं व समितियों को आवंटित लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें। वसूनिया द्धारा सभी बकायादारों को सूचना पत्र वितरण, कृषि व अकृषि ऋण वसूली, बडे किसानों को ऋण वितरण बढाने, कृषि से संबद्ध मध्यावधि ऋण प्रकरण तैयार करने, पशूपालन, मत्स्य पालन केसीसी ऋण प्रकरणों के त्वरित निराकरण, भू- अभिलेख पोर्टल, समिति यो के एमपी आनलाईन कियोस्क सेंटरों के कार्य, जीएसटी, खाद भंडारण, तथा कालातीत सदस्यों पर वाद दायर कर वेधानिक कार्यवाही करने, पेक्स कंप्यूटराईजेशन की तैयारी व शाखा से समिति रिकांसीलेसन, नवीन साख सीमा पत्रक तैयार करने, वित्तीय पत्रक तैयार करने आदि विषयों की विषयवार समीक्षा कर निर्देश दिये। सभी शाखाओं को 60% व समितियों को कुल मांग का 60% से 75% ऋण वसूली के लक्ष्य आवंटित कर पूर्ति करने के निर्देश दिये।

वसूनिया द्धारा डिपाजिट की समीक्षा करते हुये बताया कि बैंक की अमानत पर ब्याज दर सभी बैंकों से अधिक है। जिसका प्रचार करे। शाखा प्रबंधको को डिपाजिट बढाने के लक्ष्य भी दिऐ गये। शाखाओं को एटीएम कार्ड वितरण, केवाईसी पुर्ती, आधार व मोबाइल नंबर जोडऩे, आदि के निर्देश भी दिऐ। बैठक मे आर.एस. वसूनिया महाप्रबंधक, श्री राजेश राठौर नोडल अधिकारी, श्री एस.सी.वाघे क्षेत्रीय अधिकारी, तथा अलीराजपुर जिले के शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक व समिति प्रबंधक व फिल्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.