अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई, 6 लाख 45 हजार रू. की शराब की जब्त
ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में आज तडके दिनांक 14 मार्च 2023 को थाना आंबुआ पुलिस को अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जानें की सूचना मिली, जिस पर आंबुआ थाना प्रभारी उनि दिलीप चंदेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने नेतृत्व में अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्दी हेतु टीम तैयार कर लगाई गई गई, जिसके परिणामस्वरूप जोबट की ओर से आ रहे आयॅसर वाहन क्रमांक MP 13 GB 0902 को ग्राम बोरझाड दरगाह के पास नाकाबंदी कर रोका गया।
