झाबुआ में आज होगा होलिका दहन, पूर्णिमा में भद्रा होने से सोमवार को होगा दहन

0

नवनीत त्रिवेदी@झाबुआ Desk

झाबुआ में होलिका पूजन दिनांक 6 मार्च सोमवार प्रदोष काल मे सायं 6.15मिनट से होगा,जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पं हिमांशु शुक्ल ने बताया कि पूर्णिमा तिथि में भद्रा पुच्छ मे होने से होलिका दहन 6 मार्च सोमवार किया जा सकेगा, झाबुआ में श्री चारभुजानाथ सहित सभी मुख्य स्थानों पर सायं 6:15 के पश्चात होलीका दहन विधान पूर्वक किया जायेगा। इस वर्ष होलिका दहन को लेकर जनमानस में कुछ संशय वाली स्थितियां बन रही है इसका कारण कुछ कैलेंडर में होलिका दहन 7 मार्च को लिखा गया है जबकि शास्त्रीय मतानुसार होलिका दहन 6 मार्च 2023 को प्रदोष काल में शास्त्र सम्मत है,

यदा तू पर्व रात्रो प्रदोष व्याप्त भावस्तस्त्व वा भद्ररहितः कालो न लभ्यते उत्तरे दिने च पूर्णिमा भावस्तदा पुच्छे कार्यम। यदा विष्टि पुच्छ मध्य रात्रोतरम तथा प्रदोषेव दिपनम मध्य रात्रिमतिक्रम्य विष्टि पुच्छम यदा भवेत।

होलिका दहन भद्रा रहित प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा में किया जाता है, इस बार 6 मार्च को प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा हे लेकिन शाम 4:19 से निषिथोत्तर 5:14 तक भद्रा हे। इस स्थिति में 6 मार्च को प्रदोषकाल में शाम 6:29 से रात्रि 9:10 बजे तक होलिका दहन शास्त्र सम्मत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.