ढोल-मांदल की थाप पर पटेल बंधुओं ने छकतला, कुलवट, सोरवा और अजंदा भगोरिया हाट में समा बांधा

0

आलीराजपुर। आदिवासी अंचलों में इन दिनो भंगोरिया हाट की धूम के चलते चारो और भगोरिया का उल्लास और उत्साल बिखरा हुआ है।

इसी उत्साह की कड़ी में क्षेत्रिय विधायक श्री मुकेश पटेल एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री महेश पटेल और युवा नेता पुष्पराज पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थको के साथ रविवार को सोरवा, कुलवट, छकतला और अजंदा भगोरिया हाट में शिरकत की। छकतला में ग्रामीणजनों और सर्मथको ने पटेल बंधुओं को आदिवासी परंपरा अनुसार साफा बांधकर स्वागत किया। पटेल बंधु ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें भगोरिया तथा होली पर्व की शुभकामनाएं दी। पटेल बंधुओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-मांदल बजाकर परंपरागत गैर निकाली। इस दौरान पटेल बंधुओं ने ढोल-मांदल पर ऐसा समा बांधा की वहां मौजूद लोग अपने आपको थिरकने से नही रोक पाये। जहां विधायक श्री मुकेश पटेल एवं कांग्रेसी नेता श्री महेश पटेल और कांग्रेसी युवा नेता श्री पुष्पराज पटेल को कांधे पर बिठाकर जमकर नृत्य कराया। वही पटेल बंधु भी सर्मथकों और ग्रामीणों के साथ नृत्य किया। इस अवसर पर सोण्डवा उपब्लॉक अध्यक्ष श्री उसान गरासिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री कैलाश चौहान, कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष मनीश चौहान, अलीराजपुर विधानसभा अध्यक्ष श्रीपाल ठकराल, सरपंच झमराला ठकराला धोरट, सरपंच ईलामसिंह गेंदा, राहुल भयड़िया खेरवाड़ा, लकेश निंगवाल केल्दी की माल, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पचाया, मंण्डलम अध्यक्ष धनसिंह चौहान गिराला, सफाई-कामगार जिलाध्यक्ष मुकेश अखाड़िया, जनपद सदस्य ईकराम चौहान फड़तला, संजय चौहान फड़तला, सरपंच अंगरसिंह भोरदिया, सरपंच मीरला कुलवट, सरपंच जेमा डोडवा सेमलानी, सरपंच राधू चमेलका कुकलट, पेमला कुलवट, मगन देवड़ा अजंदा, महेश सौलंकी अजंदा राजू चौहान खरपाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.