नानपुर। आलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में आदिवासी समाज के सबसे बड़े पर्व भगोरिया पर बाहर से आए छोटे-छोटे दुकानदारों से मनमाने तरीके से राशि वसूली की गई। नानपुर में लगे भगोरिया हाट में ग्राम पंचायत ने दुकान लगाने के एवज में गरीब दूरदराज से आए ग्रामीण व्यापारियों से मनमाना शुल्क वसूला।
