भगोरिया हाट में ग्रामीण व्यापारियों से ग्राम पंचायत में की अवैध वसूली

0

नानपुर। आलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में आदिवासी समाज के सबसे बड़े पर्व भगोरिया पर बाहर से आए छोटे-छोटे दुकानदारों से मनमाने तरीके से राशि वसूली की गई। नानपुर में लगे भगोरिया हाट में ग्राम पंचायत ने दुकान लगाने के एवज में गरीब दूरदराज से आए ग्रामीण व्यापारियों से मनमाना शुल्क वसूला।

पूरे भगोरिया में अवैध वसूली व जेब कतरों का बोलबाला रहा। किसी के मोबाइल तो किसी के पर्स जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी जैसे दस्तावेज थे चोरी हो गए। सामान चोरी हुई वस्तुएं पाने के लिए ग्रामीण गुहार लगाते रहे। कई अवैध वसूली वालों को नानपुर पुलिस ने पकड़ा भी था लेकिन खुद ग्राम पंचायत के सिल्वर रसीद पर यह कार्य खुलेआम चलता रहा। पर किसी ने इन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। बड़वानी जिले से आए ग्रामीणों ने और दुकानदारों ने बताया कि हमसे 50 से ₹100 बैठक वसूली के नाम से ली गई। जबकि हमारा दुकान का सामान ही ₹220 का था। यदि इतनी राशि हमसे वसूली तो बचाए होगी। आय की वसूली की दिनभर चर्चा चलती रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.