बीते 3 घंटों से बिजली की राह देखता जिला अस्पताल, मरीज परेशान-परिवारजन हैरान.. कर्मचारी सुस्त-अस्पताल प्रशासन मस्त
नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk
झाबुआ का जिला अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के साथ ही आज से तकरीबन 5 साल पहले ISO सर्टिफाइड भी हुआ था, लेकिन हमेशा अपनी कमियों – अव्यवस्थाओं एवं मरीजो की परेशानियों के लिए पहचाना जाने वाला जिला अस्पताल जिसमें रोजाना सेकड़ो मरीज अपने इलाज के लिए ठेठ सुदूर ग्रामीण अंचलों से आते हैं उन्हें मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लगातार परेशान होते देखा जा सकता है, आज जिला अस्पताल में रखरखाव संबंधी कार्य होने से दोपहर 2:00 बजे से बिजली बंद है, अस्पताल का वृद्धजन रोग निदान कक्ष, केंसर वार्ड, ICU, डॉक्टर OPD, SNCU सहित मेटरनिटी वार्ड एवं पूरा जिला अस्पताल बिजली के अभाव में अंधेरे के आगोश में है, खेर रखरखाव आवश्यक है।
