थांदला। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय के सभागार में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाबर थी कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुई तत्पश्चात महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी रमन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या भावना शेल्के द्वारा मुख्य अतिथि सोनल भाबर और सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया तत्पश्चात विज्ञान विषय के महत्व के बारे में विद्यालय के छात्र मास्टर दक्ष सबलिया, तेजस कमल तथा छात्रा अवनी पांचाल द्वारा द द्वारा विज्ञान दिवस के मनाए जाने विषय पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान विद्यालय के रसायन विज्ञान शिक्षक व प्रदर्शनी को कोऑर्डिनेटर संतोष चौरसिया ने इस प्रदर्शनी के आयोजन एवं संबंधित विभिन्न मॉडलों के ऊपर प्रकाश डाला और बताया कि यह प्रदर्शनी में बने मॉडल मुख्य रूप से छोटे-छोटे दैनिक उपयोग से बनी सामग्री व विज्ञान विषय के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित है इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान विषय को रोचक और मजेदार बनाना है इस प्रदर्शनी में कुल छात्र छात्राओं द्वारा 48 माडल बनाए गए थे जिसमें से 21मॉडल कक्षा छठी द्वारा ,11 मॉडल कक्षा सातवीं द्वारा, 9 मॉडल द्वारा एवं 7 मॉडल कक्षा 9वी द्वारा बनाया गया था यह सभी मॉडल विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित थे। चौरसिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य आयोजन बच्चों के अंदर से विज्ञान विषय के डर को कम कर उनके ज्ञान के स्तर को बढ़ाना है ताकि विद्यालय ताकि विद्यार्थी इसे रोचक विषय के रूप में ले सके।
