रात में लोग डीजे पर नाचने में थे मशगूल, अचानक एसडीएम पहुंचे और कर दी कार्यवाही…

0

सलमान शैख@ पेटलावद
शादी के जश्न में लोग इस कदर डूबे थे कि नियमों को भी तार-तार कर बैठे। देर रात तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत पर एसडीएम पहुंच गए। उन्होंने डीजे जब्त कराने की कार्रवाई की। मामले में एफआईआर भी की गई।
इन दिनों चल रही स्कूली बच्चों की परीक्षा की चिंता प्रशासन को हुई हैं। शादी व अन्य मांगलिक आयोजन में रात 10 बजे बाद डीजे नहीं बजाने को लेकर प्रशासन ने डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में तेज आवाज से डीजे बजाए जा रहे है।
इसे लेकर अब प्रशासन अपनी ओर से अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। खुद एसडीएम आईएएस अनिल कुमार राठौर, एसडीओपी सोनू डावर टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले। इस दौरान ग्राम अनन्तखेड़ी में भेरू गरवाल के घर के सामने आयसर वाहन में लगे डीजे जोर-जोर से तेज आवाज बज रहे डीजे पर धारा 188 भादवि एवं म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया। यहां रात 10 बजे के बाद भी डीजे की धमक पूरे जोरों पर थी। डीजे की धुन पर थिरक रहे लोगों को कोई डर नहीं था। इसी दौरान एसडीएम पुलिस के साथ यहां पहुंच गए। पुलिस को देखते ही खलबली मच गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.