भगोरिया मेला ग्राउंड पर पुलिस ने उड़ाया ड्रोन, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

0

इरशान खान, बरझर

आज भगोरिया मेला ग्राउंड कस्बा बरझर, का निरीक्षण शिवराम जमरा थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद नगर, शिवा तोमर चौकी प्रभारी बरझर, सउनि हरिशंकर पांटेल, विशाल साइबर सेल प्रभारी, जवान सिंह डॉग स्कॉट प्रभारी, सरपंच हिम सिंह बारिया,सचिव शंकर बामनिया, आरक्षक दिनेश एवं पुलिस स्टाफ,, ग्राम वासियों की उपस्थिति में मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा हेतु डोंन कैमरे से संपूर्ण मेला ग्राउंड की सर्चिंग की गई  और सुरक्षा हेतु डॉग स्कॉट से भगोरिया मेला स्थल का  चेक किया, मेला ग्राउंड में लग रहे झूले उन दुकानदारों को आवश्यक सुरक्षा हेतु समझाइश दी गई।

थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने बताया कि कस्बा बरझर जनता को भगौरिया देते हुए अपील करते हुये कहा कि जिला शांति का टापू है , यहां की जनमानस में आपस मे भाईचारा होकर सभी प्रकार के त्यौहार मिलजुलकर उल्लास के साथ मनाने की परम्परा रही है , जो कि आगे भी कायम रखे , साथ ही भगौरिया के दौरान महिलाओं एवं बच्चीयों का सम्मान बनाये रखते हुए भगौरिया का उल्लास पूर्वक मनाये । आगामी त्यौहारों को लेकर धारा 144 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हूंऐ है , जिसका समस्त पालन करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें । भगौरिया के दौरान प्रतिबंधित हथियार लाना एवं डीजे वर्जित है , किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित हथियारों को लेकर न आवें । वाहन सावधानीपूर्वक चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करें एवं वाहन नियत स्थान पर पार्किंग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई । निर्मित करने वाले फोटो अथवा वीडियो बनाना या बनाकर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर लोड करना वर्जित रहेगा ।  प्रशासन ने इस बार मेला स्थल पर लगने वाले झूलों की  जिम्मेदारों द्वारा जांच उपरांत फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करना जरूरी रखा गया है । आगामी भगौरिया को लेकर पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए है । गुण्डा / असामाजिक तत्वों पुलिस की रहेगी पैनी नजर रखी जावेगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.