इरशान खान, बरझर
आज भगोरिया मेला ग्राउंड कस्बा बरझर, का निरीक्षण शिवराम जमरा थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद नगर, शिवा तोमर चौकी प्रभारी बरझर, सउनि हरिशंकर पांटेल, विशाल साइबर सेल प्रभारी, जवान सिंह डॉग स्कॉट प्रभारी, सरपंच हिम सिंह बारिया,सचिव शंकर बामनिया, आरक्षक दिनेश एवं पुलिस स्टाफ,, ग्राम वासियों की उपस्थिति में मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा हेतु डोंन कैमरे से संपूर्ण मेला ग्राउंड की सर्चिंग की गई और सुरक्षा हेतु डॉग स्कॉट से भगोरिया मेला स्थल का चेक किया, मेला ग्राउंड में लग रहे झूले उन दुकानदारों को आवश्यक सुरक्षा हेतु समझाइश दी गई।
