भगोरिया हाट में रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से रखी जाएगी नजर

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट 

भगाेरिया पर्व की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर आयोजित हुई बैठक में तहसीलदार जितेंद्र तोमर, थाना प्रभारी शिवराम जमरा ,चौकी प्रभारी  बरझर हरिशंकर पांटेल, सरपंच हिमसिंह बारिया ने ग्रामीणों से चर्चा की। 

01 मार्च 2023 को ग्राम बरझर से प्रारंभ होने वाले भगोरिया पर्व के दौरान आयोजित होने वाले मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक भगोरिया मेले में सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा बल के व्यापक प्रबंध रहेंगे। प्रशासन, पुलिस बल के साथ-साथ ग्राम स्तरीय शांति निवारण समिति के सदस्य भी सुरक्षा प्रबंधों में सहयोगी बनाएं जाएंगे। धारदार हथियार लेकर कोई भी भगोरिया हाट में प्रवेश नहीं करेगा।

भगोरिया हाट में धारदार हथियार लेकर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भगोरिया हाट में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। महिलाओं, बच्चियों के साथ अभद्रता ना हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। अवैध शराब की धरपकड़ व्यापक स्तर पर की जाए। प्रत्येक भगोरिया स्थल पर सुरक्षा बल, डाॅग स्क्वाड दल आयोजन के पूर्व निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक भगोरिया हाट स्थल के प्रवेश एवं विभिन्न मार्गों पर ड्रेस एवं सिविल ड्रेस में पुरुष और महिला सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।

विभिन्न मार्गों पर चैक पाइंट लगाकर वाहनों की चैकिंग की जाएगी। थाना क्षेत्र में भगोरिया आयोजन समिति के साथ बैठक करते हुए शांति पूर्ण तरीके से पूरा आयोजन हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। झूलों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देते हुए सुरक्षा सर्टिफिकेट लिया जाएगा। भगोरिया मेला आयोजन की मीटिंग , ग्राम पंचायत बरझर में रखी गई, तहसीलदार थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी, सरपंच, नगर रक्षा समिति, शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्य, ग्रामीण जन उपस्थित  रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.