अजाक्स के बैनर तले भोपाल में होगा महासम्मेलन एवं विशाल रैली का आयोजन

0

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के बैनर तले 26 फरवरी 2023 रविवार को भेल दशहरा मैदान राजधानी भोपाल में पदोन्नति में आरक्षण नियम लागू करने, मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति,जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लगभग एक लाख सत्तर हजार रिक्त बेकलॉग पदों की भर्ती, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने,अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग के कल्याण के विशेष मदों का पैसा उन्हीं के पर खर्च करने,विद्यार्थियों को समय पर शासन की योजनाओं का लाभ नही मिले जैसी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल रैली एवं महासम्मेलन का आव्हान किया गया है।

जिसको लेकर स्थानीय सुरेंद्र गार्डन अलीराजपुर में अजाक्स,आकास,एसीएस एवं जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार जिले से भी हजारों की संख्या में एससी एवं एसटी वर्ग के समाजजन,अधिकारी-कर्मचारी, युवा,महिलाएँ आदि अपने हक अधिकारों की आवाज उठाने के लिए राजधानी भोपाल पहुचेंगे।  गांव,संकुल, कस्बें, ब्लॉक एवं तहसील वार  जिम्मेदार कार्यक्रताओं को सूचित कर वाहनों से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुँचने की रणनीति बनाई गई है। उक्त महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए आकास,जयस,एसीएस सहित विभिन एसटी,एससी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक संगठनों ने समर्थन देकर अधिक से अधिक समाज जनों को भोपाल पहुँचने के लिए आह्वान किया गया है।इस अवसर पर आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत,पुरानी पेंशन बहाली संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान,अजाक्स अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष छगनसिंह तोमर, जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश,एसीएस जिला अध्यक्ष विजय कनेश, अजाक्स के रमेश डावर, मगनसिंह मौर्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.