कलश यात्रा और ढोल नगाड़ों के साथ किया विकास यात्रा का स्वागत 

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

विकास यात्रा का दौर पूरे प्रदेश भर में बीजेपी द्वारा 5 फरवरी से लगातार चरम पर है। इसी के अंतर्गत 21 फरवरी को रामा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी पहुंची जहां पर ग्राम पंचायत और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर ढोल नगाड़ों के साथ विकास यात्रा का स्वागत किया।

 

इसके बाद विकास यात्रा का कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर चालू किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री एवं पेटलाद विधानसभा के पूर्व विधायक निर्मला भूरिया एसटी मोर्चा के जिला मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य वालसिंह मसानिया ने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश भर में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा जब से प्रदेश में और राज्य में बीजेपी सरकार आई है तब से गरीब आदिवासी के हित में बीजेपी सरकार ने कई योजनाओं जैसे कोई गंभीर बीमारी हो जाए जिसके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा ताकि माता बहनों को खाना बनाने में धोएं की परेशानी ना हो गरीब लोगों के लिए आवास योजना पेंशन योजना आदि योजना के बारे में जानकारी दें। जिसके बाद सुपोषण के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक निर्मला भूरिया के द्वारा कुपोषित बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दवाई पिलाई गई। जिसके बाद  हितग्राहियों को पात्रता पर्ची दी इसी के साथ  निःशक्त को पेंशन योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया एवं लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र दिया।

शिलान्यास व लोकार्पण कर दी सौगात

इस बाद ग्राम पंचायत में चेकडेम निर्माण राजपूत नाला 10 लाख, सी.सी.रोड़ निर्माण वंजिया फलिया5.35 लाख,सार्वजनिक नल कूप नर्सरी 5 लाख,ऐसे बनने वाले कुल 25.35 लाख से अधिक हुए कार्यों का पूर्व राज्य मंत्री पेटलाद विधानसभा के पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। विकास यात्रा में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री पूर्व पेटलावद विधानसभा की विधायक निर्मला भूरिया, एसटी मोर्चा के जिला मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य वालसिंह मसानिया, विकास यात्रा के प्रभारी ओकार डामोर ,एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप किराडिया, जनपद सीईओ  रावत तहसीलदार रामा सुनील डावर, ग्राम पंचायत सरपंच रमेश भुरजी डामोर ,सचिव प्रकाश सोलंकी, सब इंजीनियर आशुतोष मनहोत्रा,रोजगार सहायक भंवर सिंह भूरिया, आयुष विभाग से  डॉक्टर पार्वती रावत, डॉक्टर नवेसिंह बामनिया, राजस्व विभाग से श्रीमती रेखा बिलवाल,  जन अभियान परिषद एवं मंडल उपाध्यक्ष दीवान डामोर, तड़वी भीला डामोर ,रमेश डामोर ,जामसिंह डामोर, शंकर राठौर, पिंटू डावर ,राजेंद्र भूरिया, शंकर भूरिया, समस्त विभाग के नोडल अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.