प्री- टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट द्वारा शिक्षकों की दक्षता का आकलन किया

0

आलीराजपुर। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विकासखंड  कट्ठीवाड़ा में समस्त शासकीय शालाओ में कक्षा 1ली एवं 2री को पढ़ाने वाले शिक्षकों की दक्षता  उन्नयन हेतु दिनांक 27 जनवरी 2023  से 17 फरवरी 2023 तक चार चरणों मे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

पांच-पांच दिवस के चार चरणों में कुल 320 प्राथमिक एवं अतिथि शिक्षकों सहित 20 जनशिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रत्येक चरण में प्री- टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट द्वारा शिक्षकों की दक्षता का आकलन किया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स अंग्रेजी विषय के  गोपाल वर्मा, गणपत सिंह चौहान, 

गणित विषय  राधुसिंग भाबर, राकेश चन्द्रवशी, हिन्दी विषय बुद्धे सिंह मसानिया, रतन सिंह भिंडे द्वारा समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 17 फरवरी 2023 को प्रशिक्षण का समापन किया गया। समय-समय पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्रसिंह डावर  प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग कर उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण के महत्ता पर प्रकाश  डाला गया। डावर ने  प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद समस्त शिक्षकों को गतिविधि द्वारा  बच्चों को अध्यापन हेतु निर्देशित किया गया। 

प्रशिक्षण के समय समय पर जिले से संयुक्त कलेक्टर एवं   जिला परियोजना समन्वयक जानकी यादव, ए पी सी अविनाश वाघेला, डाईट प्राचार्य रूपसिंह बामनिया एवं जनपद शिक्षा केन्द्र से खण्ड अकादमिक समन्वयक अशोक बारिया, दुष्यंतसिंह जादव, कैलाश बघेल , जगदीश भैय्या, अरमान सिंगार एवं जितेंद सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.