शिवरात्री पर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर होगा दो क्विंटल खीचड़ी व दूध का वितरण, मन्दिर से रायपुरिया पुलिस का पुराना नाता

0

लवेश स्वर्णकार @ रायपुरिया

नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मुख्य मार्ग रायपुरिया पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान शिवजी की महाआरती का आयोजन शाम साढ़े सात बजे से होगा। जिसको लेकर मन्दिर की समिति तैयारियों में जुट गई है मंदिर को लाइट से सजाया जाएगा ।

शनिवार को महाआरती के बाद प्रसादी स्वरूप फलाहार खिचड़ी तथा दूध के शरबत का वितरण किया जाएगा। उक्त आयोजन में थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया तथा पुलिस थाना रायपुरिया का विशेष सहयोग रहेगा साथ ही समाजसेवी जनता का भी इस आयोजन में सहयोग रहता है। आयोजन के लिए मंदिर समिति तैयारी में जुटी है। मंदिर समिति ने नगर की जनता से शनिवार शाम साढ़े बजे महाआरती में उपस्थित होकर महा प्रसादी साबूदाने की फलाहार खिचड़ी तथा दूध के शरबत का लाभ लेने का निवेदन किया है। इस मंदिर से पुलिस का वर्षो पुराना नाता है, लिहाजा परंपरा के अनुसार थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया तथा पूरा पुलिस स्टाफ भी इस महा आरती में सम्मिलित होगा। थाना प्रभारी शिवजी की आरती उतारेंगे।

मान्यता: इस मंदिर से रायपुरिया पुलिस का पुराना नाता

दरअसल मान्यता यह है की पुराने समय मे जब मंदिर के पास थाना हुवा करता था, तब चोरों से एक शिवलिंग पुलिस ने बरामद किया था तत्समय किसी मामले में पुलिस ने इस शिवलिंग को बरामद किया था शिवलिंग को तत्समय के तत्कालीन थाना प्रभारी ने इस शिवलिंग को स्थापित करवाया था और एक ओटला निर्मित करवाया था बाद में धीरे धीरे यहां मन्दिर बना दिया गया तब से मंदिर की देखरेख तथा पुजारी को प्रतिमाह भेंट स्वरूप राशि भी पुलिस थाना रायपुरिया से ही दी जाती आ रही है। प्रतिवर्ष शिवरात्री में होने वाले आयोजन में जो भी थाना प्रभारी यहां पदस्थ रहते है वह शिवजी की आरती उतारते है यह क्रम कई वर्षों से चला आता आ रहा है मन्दिर परिसर में एक घण्टी लगी है जिसमे भी एक पुलिस द्वारा भेट की गई थी घण्टी पर उनका नाम भी अंकित है शिवरात्री के आयोजन में प्रतिवर्ष रायपुरिया पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहता है। गौरतलब है रायपुरिया पुलिस पुलिसिया कार्य के साथ साथ सामाजिक पुलिसिंग में भी सहयोगी रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.