पेटलावद नगर हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है, सभी अपने त्यौहार शांति से मनाएं: SDM IAS श्री राठौर…

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 
पेटलावद। पेटलावद नगर हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है एवं आगे भी इसी प्रकार सभी त्योहार धार्मिक मेलजोल एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं। प्रशासन की आप सभी नागरजनों से यही उम्मीद है। आप अपने उत्सव परंपरागत रूप से शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएं।
यह बाते एसडीएम आईएएस अनिल कुमार राठौर ने कही। वे आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में रखी है शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के बीच बोल रहे थे। आज बुधवार को आगामी शिवरात्रि, होली, रंगपंचमी, शब ए बारात और गुड़ी पड़वा आदि त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में एसडीओपी सोनू डावर, टीआई राजूसिंह बघेल, सीएमओ आशा भंडारी, एमपीईबी जेई जितेंद्र वाघेला विशेष रूप से मौजूद थे। नगर परिषद व पुलिस प्रशासन की टीम की मौजूदगी में हुई शांति समिति की इस बैठक में पर्व को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने की बात कही। बताया गया कि नगर में होली 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर जलाई जाएगी। साफ-सफाई व पुलिस व्यवस्था की बात कही।
एसडीएम श्री राठौर ने आगे कहा सभी धार्मिक कार्यक्रम प्रशासन के नियमों के अनुसार ही मनाए जाए। जहां परंपरा से कोई आयोजन होते है वहां आयोजनकर्ता सभी विशेष व्यवस्थाओं का ध्यान रखे। शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*हुडदंग मचाने वालो पर होगी कार्यवाही:*
एसडीओपी सोनू डावर ने कहा कि इस बार होली पर अवैध शराब की बिक्री करने वालों की खेर नहीं। हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी अपराधिक गतिविधी होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें। जिससे अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।
महाशिवरात्रि पर जुलूस निकाला जाएगा। होली, रंग पंचमी पर गैर में सभी समुदायों के लोग शामिल रहेंगे। इस अवसर पर नगर के नागरिकों ने अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के सामने रखी जिन को शीघ्र ही हल करवाने का आश्वासन मंचासीन अधिकारियों ने आमजन को दिया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरीकगण ओर पत्रकारगण मौजूद रहे।

ईदगाह की जीर्णशीर्ण दीवार का उठा मुद्दा:
आज शांति समिति की बैठक में एक मुद्दा उठा, जो वर्ग विशेष को ईदगाह की जीर्णशीर्ण दीवार का है। दरअसल, नगर परिषद के पीछे ईदगाह वर्षो पुरानी है, उसकी दिवार गिरने की कगार पर है। बैठक में लोगो ने किसी प्रकार की जनहानी न हो इसके लिए उसको गिराने की मांग की गई। अभी वर्तमान में दीवार की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी गिर सकती है। हालांकि इस मामले में एसडीएम ने कलेक्टर से चर्चा के बाद ही निर्णय लेने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.