शासकीय महाविद्यालय में जैविक खेती पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार हुआ

0

चंद्रशेखर आजाद नगर।

शासकीय महाविद्यालय भाबरा चंद्रशेखर आजाद नगर में विश्व बैंक परियोजना के तहत एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार  का आयोजन शीर्षक- “जैविक खेती: आत्मनिर्भर भारत एवं सतत विकास” पर प्राचार्य डॉ. सरदार सिंह डोडवे के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य द्वारा अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमारा जिला कृषि आधारित व्यवस्था पर निर्भर है, वर्तमान में कई प्रकार के कीटनाशक तथा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है जिसका प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है, उससे बचने के लिए जैविक खेती की ओर हमें फिर से अग्रसर होना चाहिए और यही सेमिनार का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य डॉ. जगदीश चंद्र सिन्हा, विशेष अतिथि माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी, विशिष्ट अतिथि शहीद चंद्रशेखर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह रहे। सेमिनार में आमंत्रित  सम्मानित वक्ता डॉ. बी आर अंबेडकर सामाजिक विश्वविद्यालय महू से डॉ. दीपक कुमार वर्मा, माधव विश्वविद्यालय राजस्थान से डॉ. आशा राणा व कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राकेश कुमार यादव उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि डॉ. जे. सी. सिन्हा ने कहा कि हमारे युवाओं को जैविक खेती की ओर ध्यान देना चाहिए जिससे कि प्रकृति का संरक्षण पर्यावरण संतुलन को बनाया जा सके। श्री सिन्हा ने जैविक खेती से जुड़े स्वयं के अनुभवों को साझा किया एवं जैविक खेती अपना कर उत्पादन को बढ़ाने के तरीकों को समझाया गया।  मुख्य वक्ता डॉ. दीपक कुमार वर्मा के उद्बोधन में किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने और उसमें विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय संकायों की भूमिका से अवगत करवाया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राकेश कुमार यादव ने गाय के गोबर जैविक खाद, बीज अमृत, जीवामृत आदि  के निर्माण व उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए किसानों को जैविक खेती हेतु पंजीकरण एवं प्राकृतिक खेती की आवश्यकता को समझया गया। डॉ. आशा राणा ने  रासायनिक दवाइयों के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए वर्तमान पीढ़ी के पर्यावरण के प्रति दायित्व को समझाया गया। विशेष अतिथि डॉ. भूपेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय सेमिनार को आयोजित करने के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई एव शुभकामनाएं दी। सेमिनार आयोजन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया। सेमिनार में अलीराजपुर व झाबुआ जिले के महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में सहभागिता की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ. सरदार सिंह डोडवे द्वारा  सम्मानित अतिथियों एवं वक्ताओं, अन्य महाविद्यालयों से पधारे प्राध्यापकों, शोधार्थियों, समस्त स्टाफ तथा सम्मिलित विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर कमलेश गणावा व आभार विश्व बैंक प्रभारी संदीप बामनिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.