उत्कृष्ट विद्यालय के  विज्ञान माॅडल का स्टेट लेवल पर चयन

0

चंद्रशेखर आजाद नगर | उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के छात्रों द्वारा बनाए गए चलित मॉडल के जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुवे स्टेट लेवल पर चयन किया गया| चयनित मॉडल के तहत विद्यालय के छात्र कर्तव्य सिंगनाथ,अंकित रायसिंह,दिपेश जोखला गोहिल,तुषार मावी द्वारा जो माॅडल बनाया गया है। 

वह Wi-Fi की तरह ही Li-Fi माॅडल बनाया गया हैं जो वायरलेस कम्युनिकेशन पर काम करने वाली एक तकनीक हैं, जहां डिवाइस डाटा ट्रांसमिट के लिए लाइट का इस्तेमाल करता हैं कम समय में सिग्नल लेने और भेजने के लिए रेडियो सिग्नल्स का इस्तेमाल होता हैं लेकिन Li-fi तकनीक में सिग्नल या कोई डाटा लेने और भेजने के लिए लाईट का इस्तेमाल होता हैं यह Wi-fi की तुलना में ज्यादा सुरक्षित तथा तेज है|विज्ञान के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन के तहत इस मॉडल को स्टेट लेवल पर चयन किया गया| स्टेट लेवल पर चयन होने पर उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं को डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री जानकी यादव,सहायक आयुक्त जेएस डामोर, डाइट प्राचार्य रूप सिंह बामनिया,विनोद कुमार कोरी,उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा बधाई दी तथा स्टेट लेवल पर चयनित होने की शुभकामनाएं देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

Leave A Reply

Your email address will not be published.