हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव गांव पहुंचे कांग्रेस नेता पटेल, ग्रामीणों की समस्याओ से हुए रूबरू
अलीराजपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी व कमलनाथ के दिशा निर्देश पर चल रहे हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत छोटी मिरियावाट कार्यक्रम सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुचे थे ।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणो ने महेश पटेल एवं अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल को गांव की कई समस्याओं से रूबरू करवाया । हाथ से हाथ जोडो अभियान में जोबट विधानसभा के ग्राम मिरयावाट में महेश पटेल व सेना पटेल के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता एक सभा व रैली के लिये पहुचे थे । यहा ग्रामीणजनों ने पटेल का स्वागत ढोल मांदल के साथ किया । सभा के दौरान ग्रामीणजनों ने गांव की प्रमुख समस्याओ से पटेल को अवगत करवाया । उन्होने बताया की मिरियावाट से बरखेड़ा 2 किमी, गिरिधा फटाक से चोकिदार फलिया 02 किमी रोड व कई आवागमन हेतु सडक मार्ग नही है | पुरे गांव में बिजली की समस्या भी व्यापत होकर टांसफार्मर की आवश्कता है । उन्होने बताया की अनाज भी समय पर नही मिलता तो रोड न होने से बारीश मे दुरी पर स्थित स्कुल में बच्चो को जाने में बेहद समस्या का सामना करना पडता है ।
