आलीराजपुर | विधानसभा क्षेत्र के विख सोण्डवा अन्तर्गत ग्राम केल्दी की माल में विगत 22 दिसम्बर 2020 को विधायक मुकेश पटेल ने कुऐ की पाल पर बैठकर चौपाल लगाकर उनकी जनसमस्याए सुनी थी | चौपाल मे किए वादे को निभाते हुवे विधायक पटेल ने गत गुरुवार को ग्राम केलदी की माल के छोटी माल फलिया में 13.34 लाख और बड़ी माल फलिया में 14.21 लाख के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया | स्कुल भवन निर्माण होने से ग्रामीणों मे हर्ष की लहर दिखाई दी |उन्होंने विधायक पटेल का शानदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया | विधायक पटेल ने बुजुर्गों से दोनो भवनो के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करवाया | विधायक पटेल ने बुजुर्गो को फूल माला पहनाकर शाल श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई भी खिलाई गई।
