पहली बाइक का अब तक पता नहीं चला दूसरी भी चोरी हो गई

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

शादी समारोह में गए ग्रामीण की बाइक चोरी हो गई। इसे लेकर उसने एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि इससे पहले भी उसकी एक बाइक चोरी हुई है। पहली का पता नहीं चला और दूसरी चोरी हो गई। 

आलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाना के अंतर्गत गरीब व लाचार पीड़िता अखिलेश वाणी  ने बताया कि मैं एक शादी समारोह में खंडवा बड़ौदा रोड पर शामिल होने आशीर्वाद समारोह में आया था। उन्होंने अपनी बाइक लॉक लगाकर साईं मंदिर के सामने रखी थी। जहां से चोर चुरा कर ले गए। वाणी ने बताया इससे पूर्व भी एक मेरी मोटरसाइकिल इमलीपुरा मोहल्ले से विगत दिनों चोरी हुई थी। वह भी अभी तक नहीं मिली। उन्होंने बताया मैं परेशान हूं मेरे घर पर मेरी मां लकवे से ग्रसित है और मुझे आए दिन मेरी रोजी-रोटी चलाने के लिए बाइक से घर परिवार चलाता हूं। मेरी गाड़ी चोर बेधड़क ले जाते हैं और उसकी सुनवाई भी नहीं होती है। आपको बता दें कि यह वही स्थान है जहां से विगत दिनों 50000 रुपयों से भरा हुआ बैग चोरी कर बदमाश भाग निकले थे। इससे कुछ दूरी पर ही साईं मंदिर है जहां पर हजारों लोगों की उपस्थिति में बाइक चोरी कर ले जाना बताता है कि बदमाशों एवं चोरों के हौसले किते बुलंद है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नानपुर जैसे शांत और भाईचारे से रहने वाले इस गांव में प्रशासन किस तरह कार्रवाई कर रहा है यह कई सवालों को जन्म दे रहा है। इसके पूर्व गांव में चोरी हुई उसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। गांव में हर जगह नसे में धूत शराबियों से आम जनता परेशान है आम जनता का विश्वास भी सुरक्षा से हटते हुए दिखाई देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.