विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, भाजपा की विकास यात्रा पर भी उठाए सवाल

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

विधायक मुकेश पटेल ने आज नानपुर में आकर कार्यकर्ताओ के साथ गांव का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। गांव में पूर्व सरपंच अखिलेश जैसवाल की भाभी व रिटायर शिक्षक स्वर्गीय जगन्नाथ वाणी बड़ चोक  के घर सांत्वना देने पहुंचे व उसके बाद ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से  चर्चा करते हुए गांव की समस्याओं को तत्काल जिला अधिकारियों से बात कर हल करवाया। 

विधायक ने कहा कि गांव में जहां वहां समस्याओं का ढेर लगा हुआ है तो भाजपा के नेताओं को यहां पर आकर विकास यात्रा निकालनी चाहिए। आपको बता दें कि नानपुर में जब विकास यात्रा आई थी तब सिर्फ अधिकारियों व गिने-चुने नेताओं की मौजूदगी में  यात्रा संपन्न हुई थी। वही चर्चाओं का विषय बनी थी कि ग्राम पंचायत के कुछ पंचों ने ही यह कहते हुए कहा था कि जिस दिन गांव का विकास होगा उस दिन हम खुद गांव में यात्रा निकालेंगे। हमें इस कार्यक्रम में नहीं जाना जब विकास हुआ ही नहीं तो यह कैसी  यात्रा है आज जब विधायक मुकेश पटेल आए तो हरिजन मोहल्ले की बस्ती के निवासियों ने बस्ती में ले जाकर समस्या बताएं जहां पर पानी सड़क बिजली साफ सफाई नहीं होने की समस्या बताएं तो विधायक ने कहा की यात्रा सिर्फ दिखावे की जमीन पर कुछ नहीं है। विधायक के साथ युवा  नेता अर्जुन मौर्य कलम सिह साकिर  जितेंद्र  वाणी समाज के सचिव विजय अखिलेश प्रवीण डिंपू राठौड़ मांगीलाल वर्मा  तीती सरपँच भुरू चौहान देवेंद्र वाणी बबलू दिवान विकास जुगनू आदि  आशीर्वाद माली ने भजन मंडली के लिए भी सहायता राशि के लिए बोला विधायक ने खाता नम्बर मांगे व वह भी देने का बोला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.