नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवाओं को ठगा, 5 लाख से अधिक रुपए ऐंठ लिए

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया। रुपए लेने के बाद आरोपी युवाओं को आश्वासन देता रहा। करीब दो साल तक उसने झांसा दिया। परेशान होकर युवाओं ने पुलिस में शिकायत की। अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। 

राजेन्द्र पिता सोहन मेहड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार ने करीब दो साल पहले इंडियन मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर जिले के 16 लड़के व 3 लड़कियों सहित 19 लोगों से रुपयों की ठगी की थी। उसने प्रत्येक से के 31700/- लिए। उसने पांच लाख छत्तीस हजार छह सौ रुपए युवाओं से किश्तों में लिए। सारे पैसे ऑनलाइन सीधे खाते में लिए। पुलिस ने बताया आरोपी ने आज़ाद नगर साई मंदिर के सामने कलसिंह बामनिया का मकान किराए से वर्ष 2021 में लिया था। मात्र एक हफ्ते भर में ही वो रुपए लेकर रफू चक्कर हो गया था। जिसे लेकर दो वर्षों से मोबाइल पर सम्पर्क करने पर लगातार पीड़ित पक्ष को वह झांसा दे रहा था। पीड़ित पक्ष को जब नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने 7 फरवरी 2023 को थाना आज़ाद नगर में लिखित आवेदन धोखा धड़ी के संबंध में प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र को थाना आज़ाद नगर पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत केस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.