बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ते अतिक्रमण को लेकर युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

0

थांदला। थांदला की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था, बढ़ते अतिक्रमण को लेकर युवक कांग्रेस इकाई द्वारा मंगलवार को एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र राठी को सौंपा गया।

ज्ञापन में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया, पूर्व पार्षद आनंद चौहान, हरीश पांचाल (यूथ कांग्रेस महामंत्री), अशोक मौर्या आदि पदाधिकारियों ने मांग की है कि थांदला के प्रमुख बाजारों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। अतिक्रमण बेतरतीब बढ़ गया हैं। व्यापारी अपनी निर्धारित सीमाओं से बाहर दुकानों के सामान रख रहे हैं। सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले सब्जी के फुटकर व्यवसायी बेतरतीब अपनी दुकानें लगा रहे हैं। जिससे पल-पल यातायात बाधित हो रहा है। नगर के प्रमुख मार्ग एमजी रोड, आजाद चौक, गणेश मंदिर गली, अस्पताल चौराहा, सब्जी मंडी, पिपली चौराहा, नप चौराहा, सुतरेटी चौराहा, बस स्टैंड, कुम्हारवाडा आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।

युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर के दशहरा मैदान से लेकर लाखयाखाली तक पूरा मार्ग अतिक्रमण की चपेट में है। विशेष रुप से हार्डवेयर व्यवसायी और अनाज व्यवसायी अपनी दुकानों के बाहर घंटो तक भारी वाहन खड़े रखकर सामान की लोडिंग अनलोडिंग करते हैं। जिससे काफी यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए चेतावनी दी है कि थांदला नगर के यातायात को शीघ्र ही सुव्यवस्थित किया जाए। अन्यथा युवक कांग्रेस को सड़कों पर आंदोलन के लिए बाधित होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

इस अवसर पर तन्मय पाठक, रितेश भाबर, आयुष भट्ट, सोहैल छिपा, आनंद डामोर आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी का कहना है कि अधिनस्थ पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। इसके पूर्व व्यापारियों और प्रशासन की बैठक में भी व्यापारियों को यातायात व्यवस्था बाधित नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी यदि कोई व्यापारी यातायात व्यवस्था बाधित करता है। तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आगामी दिनों में नगरीय क्षेत्रों में भारी वाहन प्रवेश को भी प्रतिबंधित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.