आलीराजपुर लाईव के लिये आलीराजपुर से रिजवान खांन की रिपोर्ट।
पल्स पोलियों अभियान, 2016 के द्वितीय चरण 21 से 23 फरवरी 2016 में जिले में 143753 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन बुथ पर एवं दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जावेंगी। अभियान का षुभारंभ 21 फरवरी को विधायक श्री नागरसिंह चैहान एवं कलेक्टर षीलेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में बस स्टेण्ड पर प्रातः 8 बजें बच्चों को पालियो की दवा पिलाकर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि पल्स पोलियों का यह विशेष अभियान पोलियो के उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे ने नागरिको से अपील की है कि वह अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को दो बंूद दवा पिलाये एवं पोलियो से सुरक्षा प्रदान करें। सम्पूर्ण जिले में 208 पोलियो बूथ, घर-घर भ्रमण हेतु 602 टीम इस प्रकार कुल 810 टीम बनायी गयी हैं। जिसमें 1704 कर्मचारियों के द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जावेगी। प्रशासन ने निर्वाचन की भाति इस अभियान के लिए व्यापक तैयारियां की है। 111 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की हैं जो घूम-घूम कर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एंव बाल विकास विभाग तथा श्रीनाथ नर्सिंग कालेज तथा साई नर्सिंग कालेज के विघार्थियों के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्था द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.एस. डावर, सिविल सर्जन डा. पी. ढोके, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. अजहर अली, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नरेन्द्र भयडिया, उप मिडीया अधिकारी निर्मला चैहान, आईईसी. सलाहकार विषाल तिवारी, डाटा मैनेजर जितेन्द्र राठौड एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।