करोड़ो के गबन घोटाले का आरोपी बीईओ नवीन श्रीवास्तव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 आरोपी अभी भी फरार

0

सुनील खेड़े@जोबट

उदयगढ खण्ड शिक्षा कार्यालय के अन्तर्गत हुए 17 करोड शासकीय राशि गबन कांड मे 16जुलाई 2020 मे थाना उदयगढ मे एफ आई आर दर्ज की गई थी। जिसमे मुख्य आरोपी लेखापाल रितुराज सोलंकी सहित करीब 14 अधिकारी एव,बाबुओ को आरोपी बनाया था जिसमे रितुराज सोलंकी के अलावा,खुमानसिह भुरा,अशोक नीमा,बीपी पटेल,एम एल परमार,नवल सिह रावत,डा,सुरजसिह,हेतराम राजपूत सहितआठ आरोपीयो को उदयगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है,जिसमे एक आरोपी हेमराज राजपूत की कोरोना के चलते पुर्व मे मृत्यु हो गई। शेष आरोपी फरार चल रहे है। जिस मे से उदयगढ पुलिस ने एक फरार आरोपी नवीन श्रीवास्तव को दिनाक 05/02/2023 को मुखबिर की सुचना पर भोपाल राजधानी नगर के रीगल टाउन एरिया मे स्थित मनकामेश्वर मंदिर से करीब सुबह 5/30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी अनसिह भाभर के नेतृत्व मे बनी टीम साउनि जगन्नाथ चावडे,प्र आरक्षक श्याम नारायण चौरसिया, प्र आरक्षक श्याम नारायण चौरसिया, प्र,आरक्षक हितेश नायक दॢवारा गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। उक्त गिरफ्तार आरोपी नवीन श्रीवास्तव पर धारा 467/468/471/ 120बी 201,34 भादवि के तहत दर्ज है जिसे उदयगढ़ पुलिस करीब 2वर्ष से तलाश कर रही थी। और इन्होने भी 23 लाख रुपए का गबन किया है।
आरोपी नवीन श्रीवास्तव सहित अब तक 9आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।
5 आरोपी अब भी फरार
करोडो शासकीय राशि गबन कांड के 5आरोपी फरार चल रहे है।(1)तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के एस तोमर,
(2)सेवानिवृत तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी परमानन्द धाकड,
(3) तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी,डुगरसिह सोलंकी
(4)तत्कालीन लेखापाल बी एल राव
(5)सेवानिवृत उप कोषालय जोबट प्रभारी अधिकारी नरसिह भूरिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दुर है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.